गुरुग्राम, 14 जनवरी। जिला पुस्तकालय गुरुग्राम में मकर संक्रांति का पावन पर्व पुस्तकालय स्टाफ एवं दैनिक पाठकों की उपस्थिति में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं पर्वों के सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल ऑफिसर जिला पुस्तकालय गुरुग्राम नरेश दलाल ने की।
इस अवसर पर पुस्तकालय के दैनिक पाठकों ज्योति, नेहा, कल्पना, मनमोहन, हितेश, विक्की, विवेक, रिंकी यादव, रिंकी, मधु एवं नेहा कुमारी ने अपने विचार साझा करते हुए अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। पुस्तकालय के वरिष्ठ दैनिक पाठक आशीष यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई, जबकि कनिष्ठ पुस्तकालयक पवन कुमार ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में विजेता दैनिक पाठकों को पेन भेंट कर सम्मानित किया गया तथा रेवड़ी व मूंगफली वितरित कर मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय के समस्त दैनिक पाठक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



