Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 जनवरी। फरीदाबाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जिसमें मृतक पति-पत्नी सहित उनका एक 5 वर्षीय बेटा शामिल है। घटना फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके की है, जहां पर परिवार के चार सदस्य पति-पत्नी बेटा समेत परिवार का एक और सदस्य जो कि मृतक युवक का भाई था, सभी एक साथ सो रहे थे लेकिन परिवार के तीन सदस्य सुबह मृत अवस्था में मिले। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि घर में अंगीठी तो मिली थी, लेकिन मौत की वजह क्या थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
तस्वीरें फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की है, जहां पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां परिवार के चार सदस्य एक साथ रहते थे, जिसमें मृतक रमेश उसकी पत्नी ममता और 5 वर्षीय बेटे छोटू के साथ-साथ रमेश का भाई भी रहता था। मकान मालिक के मुताबिक रमेश उसकी पत्नी उसका भाई सभी मजदूरी करते थे। जिन्होंने 2 महीने पहले ही उनके यहां किराए पर मकान लिया था, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।
मकान मालिक परशुराम के मुताबिक रमेश के भाई ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि भैया भाभी और भतीजा उठ नहीं रहे हैं। आप जल्दी घर आओ, जिसके बाद जब घर पहुंचा तो देखा कि तीनों मृत अवस्था में फर्श पर पड़े थे। परशुराम के मुताबिक उसने उन्हें बताया कि रात को भाभी ने हलवा बनाया था, जिसे सभी ने खाया था, लेकिन सुबह उसकी 5 बजे नींद खुली तो उसने भैया भाभी को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जगे तो वह दोबारा वही हलवा खा कर लेट गया।
परशुराम के मुताबिक रमेश की नाक मुंह से खून आ रहा था, बाकियों के मुंह से झाग आ रहा था जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।
वहीं, इस मामले में संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र ने बताया कि उन्हें सरूरपुर गली नंबर 8 से मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। उसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा तो पति-पत्नी और उसके बच्चे की लाश फर्श पर पड़ी थी। उसके बाद फॉरेंसिक टीम और एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। घटनास्थल पर अंगीठी तो बरामद हुई थी लेकिन उनमें से एक जीवित बचे राजेश ने बताया कि उस दिन अंगीठी को जलाया नहीं गया था। फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा।



