Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने एक युवती को चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने के मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से लूटा गया मोबाइल व वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को एक महिला ने पुलिस थाना सेक्टर-50 में एक लिखित शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 2 जनवरी को वह अपनी मौसी की लड़की के साथ रेड लाइट समसपुर से सेक्टर-50 की ओर पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवक उनके पास आए। उनमें से 2 युवक बाइक से उतरकर आए और चाकू निकालकर भय दिखाते हुए उसकी मौसी की लड़की के हाथ से मोबाइल लूटकर ले गए।
अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस इस मामले में 1 आरोपी को मंगलवार को सेक्टर-40 से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमराज (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव हरिदासपुर कोटला जिला फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह नशा करने और चोरी करने का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने गुरुग्राम जिले में चोरी करने की 3 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। मामले की जांच जारी है।



