Bilkul Sateek News
जाटूसाना, 14 जनवरी। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर शिव मोहन गौशाला, जाटूसाना में भव्य गौ सेवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त रेवाड़ी अभिषेक मीणा रहे। ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण के संयोजक मेजर डॉ. टी.सी. राव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में प्रेमनाथ गेरा अतिथि सम्मान के रूप में तथा पूर्व मंत्री विक्रम यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज यादव सरपंच प्रतिनिधि जाटूसाना ने की। गौशाला के वर्तमान अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं उनकी पूरी टीम ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौशाला के पूर्व अध्यक्षगण अशोक यादव, रंजीत सिंह (अधिवक्ता), राजपाल यादव, हंसराज (चेयरमैन) तथा रविंद्र आशावादी ने भी वर्तमान प्रबंधन के साथ मिलकर व्यवस्थाओं में सहयोग दिया तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में आईटीबीपी के सेकेंड-इन-कमांड अपने दल के साथ उपस्थित रहे और उनके द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध रागिनी गायक द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर मनोज यादव द्वारा गौशाला के आधारभूत ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के सुधार हेतु रखी गई मांगों पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुख्य दानदाताओं में मेजर डॉ. टी.सी. राव (₹1,00,000), विक्रम यादव (₹51,000), मनोज यादव (सरपंच प्रतिनिधि – ₹1,00,000), संजय डाटा (₹51,000), दिनेश कुमार (₹51,000), प्रेमनाथ गेरा (₹11,000), रंजीत सिंह (अधिवक्ता ₹21,000), अजय मित्तल (₹11,000) शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त आसपास गांवों की ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा एकत्रित दान राशि की भी घोषणा की गई।
गौशाला सेवा में सक्रिय युवा स्वयंसेवक गौसेवकों को प्रोत्साहित करने हेतु मेजर डॉ. टी.सी. राव द्वारा ट्रैकसूट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कमलेश राव, मेजर डॉ. टी.सी. राव और मनोज यादव ने गौमाता को गुड़ अर्पित कर सेवा की तथा गौशाला के 20 कर्मचारियों को कंबल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मेजर डॉ. टी.सी. राव द्वारा जाटूसाना गांव के 200 अन्य जरूरतमंद लोगों को भी कंबल वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि डॉ. राव पिछले पांच साल से प्रतिमाह ₹11,000 गौशाला को नियमित रूप से प्रदान कर रहे हैं तथा गौशाला स्टाफ को कंबल, साड़ी इत्यादि देते आ रहे हैं तथा तूफान से शेड क्षतिग्रस्त होने पर दिल्ली के लोगों से सहयोग जुटाकर पुनर्निर्माण में भी योगदान दे चुके हैं।
कार्यक्रम में गौ कल्याण एवं गौशाला विकास हेतु बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ ही कैप्टन राम किशन (अध्यक्ष शिव राम सेवा संस्थान कैलाशपुर), डॉ. रमेश यादव (पूर्व चेयरमैन किसान आयोग), हन्नी तनेजा, राजेश तनेजा (सरपंच परखोत्तमपुर), विजय यादव सरपंच मोहदीपुर, मनोज गोयल समाजसेवी गुडियानी, संजय डाटा, दिनेश कुमार यादव, अजय मित्तल, जय सिंह प्रधान, अशोक कुमार मुसेपुर, कैप्टन विरेन्द्र यादव मुन्दड़ा, मदन कोसलिया, शिव कुमार शर्मा, पृथ्वी सिंह, कृष्ण यादव ढाणी आदि लोग उपस्थित रहे तथा महिलाओं में मुख्य रूप से पूनम, अतर कलां, शर्मिला, कमलेश, पूनम धर्मपत्नी राजपाल भी मौजूद रही। अंत में अजय मित्तल ने सभी अतिथियों, दानदाताओं एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।



