Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 जनवरी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ वीरवार को एक बार फिर सेक्टर 39 पहुंचे। यहां पर वे मकर संक्रांत से पहले भी आए थे और यहां रह रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को संक्रांत के बाद चले जाने की चेतावनी दी थी।
यहां पहुंचे बाठ ने जब देखा की उनकी चेतावनी को नजर अंदाज कर अभी भी झुग्गी वाले यहां से गए नहीं है तो उनका पारा गर्म हो गया। इसके बाद उन्होंने बुलडोजरों को झुग्गियां गिराने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही बुलडोजरों ने वहां पर करीब 100 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया।
आपको बता दें कि मेडिसिटी वाले रोड के किनारे ग्रीन बेल्ट में छोटी-सी झुग्गी बस्ती बसा दी गई थी। जिनसे झुग्गी माफिया किराया वसूलता है।



