Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर 7,31,014/- रुपये की ठगी करने के मामले में दिव्य प्रकाश निवासी सुभाष नगर कोटा, अंकित निवासी केशवपुरा राजस्थान तथा अभिषेक कश्यप निवासी झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी कि इंस्टाग्राम चलाते समय उसे एक लिंक दिखाई दिया। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई, जिसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। वहां उसे रेस्टोरेंट को रिव्यू करने के नाम पर पैसे कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद आरोपियों द्वारा उसका एक खाता खुलवाया गया और टास्क करने को कहा गया। शुरुआत में कुछ टास्क के पैसे उसके खाते में भेजे गए, जिससे उसका विश्वास जीत लिया गया। बाद में उसे पेड टास्क करने के लिए कहा गया। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने आरोपियों के बताए अनुसार उनके खातों में कुल 7,31,014/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। इस शिकायत पर थाना NIT में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता व उससे संबंधित एटीएम कार्ड अपने दोस्त दिव्य प्रकाश को दे रखा था। खाते में आई ठगी की राशि एटीएम कार्ड से निकलवाकर दिव्य प्रकाश आगे आरोपी अभिषेक को दे देता था। आरोपी अभिषेक ने उक्त खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवा रखा था, जिसके माध्यम से ठगी की रकम डलवाई जाती थी। गिरफ्तार आरोपी अंकित व दिव्य प्रकाश B.A. पास तथा अभिषेक M.Com पास है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



