Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 जनवरी। फरीदाबाद में आज एक व्यक्ति ने थाने में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे आनन फानन में पुलिस ने फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दे की व्यक्ति पर एक महिला की नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप थे। जिसके खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में FIR भी दर्ज थी जिसे पूछताछ के लिए पुलिस ने आज उसे थाने में बुलाया था, जहां पर उस व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।
वहीं, जहरीला पदार्थ निगलने वाले व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि वह कर्ज से परेशान था पुलिस और कर्ज देने वाली महिला का पति उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते उसने थाने में चूहे मारने की दवाई खा ली ।
सिविल अस्पताल बादशाह खान के आपातकालीन विभाग ने पंकज की गंभीर हालत देख उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में एसीपी संजीव कुमार ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद की भूड कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति पर नहाते समय एक महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप थे। जिसके खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाने में मुकदमा नंबर 7 IPC की धारा 384 और 354 के तहत FIR दर्ज की गई थी। उस व्यक्ति को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह थाने नहीं आया था। आज वह खुद अपनी मर्जी से थाने आया, जहां पर उसने चूहे मारने की दवाई को निगल लिया। जिसके बाद आनन फानन में उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।
वहीं थाने में जहरीला पदार्थ निकलने वाले व्यक्ति की पत्नी का कहना है कि उसके पति पंकज ने पड़ोस की ही एक महिला से लगभग 2 साल पहले दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। जिसमें से उसने एक लाख रुपये चुका भी दिए थे, लेकिन महिला का पति आए दिन शराब पीकर देर रात में उनके घर आता था और धमकी देता था। पुलिस भी उसके पति को कर्जा लौटाने के लिए प्रताड़ित कर रही थी, जिसके चलते उसके पति ने आज थाने में जहरीला पदार्थ निगल लिया।



