गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डीसी अजय कुमार ने तैयारियों का लिया जायजा
समारोह में परेड के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी के बैंड सहित 10 टुकड़ियां लेंगी भाग
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी रूप से मनाने के लिए आज फुलड्रैस रिहर्सल आयोजित की गई। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा। समारोह में इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। वे 26 जनवरी सोमवार को आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
आज फुलड्रैस रिहर्सल को डीसी अजय कुमार ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता में एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है। जिसके लिए वे सर्द मौसम की परवाह किए बगैर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रंगों से सजी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत मास पीटी शो, डम्बल शो एवं लेज्यिम शो से होगी, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को प्रभावी रूप से दर्शाया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत् विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश की विविध लोक-संस्कृतियों की सुंदर झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर द्वारा शिवलीला, देव समाज स्कूल गुरुग्राम द्वारा अंब्रेला ड्रिल कम डांस, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4-7 द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, आरबीएसएम स्कूल भौंडसी द्वारा हिमाचली लोक नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा द्वारा पंजाबी भांगड़ा तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशांत लोक सेक्टर-43 द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो भारत की सांस्कृतिक एकता, विविधता और लोक परंपराओं की समृद्ध विरासत को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत करेंगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में कुल 11 टुकड़ियां भाग ले रही हैं, जिनका नेतृत्व एएसपी उत्तम द्वारा किया जा रहा है। मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की महिला पुलिस टुकड़ी, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम पुलिस पुरुष टुकड़ी, एचपीए से पुलिस बल की दो टुकड़िया, होम गार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एसपीसी, एनसीसी गर्ल्स, प्रजातंत्र के प्रहरी, सिविल डिफेंस की टुकड़ियां शामिल होंगी। मार्च-पास्ट के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें हरियाणा पुलिस अकादमी के ब्रास बैंड द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे समारोह की गरिमा और उत्साह और अधिक बढ़ेगा।
ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा।
फुलड्रैस रिहर्सल के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राजकीय विद्यालय के तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ऐसे में गुरुग्रामवासी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं।
आज की फुलड्रैस रिहर्सल में डीसी अजय कुमार, डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन, एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्य आकर्षण
डॉग शो
पुलिस का बाइक शो
उत्तर भारत के हर राज्य के लोकगीत और लोकनृत्य
तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
सुरक्षा व्यवस्था
4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया
ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से पूरे इलाके पर नजर
कल रात से गुरुग्राम में वाहनों की एंट्री रहेगी बंद



