Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ाई-झगड़े व गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने जसाना स्थित कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट करने व चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में तीन आरोपी रिंकू निवासी गांव घोड़ी तुड़रे जिला पलवल हाल निवासी पीयूष सोसायटी फरीदाबाद, सुमित निवासी गांव कोटवन जिला मथुरा (उ.प्र.) और दीपक निवासी गांव घोड़ी चांट जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष निवासी भारत कॉलोनी ने पुलिस थाना तिगांव में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 22 जनवरी को जब वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकला, तो रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ हथौड़े से मारपीट की तथा चाकू से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शिकायत के आधार पर थाना तिगांव में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि शिकायतकर्ता के कॉलेज में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर को किसी कारणवश कॉलेज से निकाल दिया गया था। उक्त महिला को शक था कि शिकायतकर्ता ने उसके खिलाफ साजिश की है, जिसके कारण उसे नौकरी से निकाला गया। इसी रंजिश के चलते महिला टीचर ने अपने पति को इस बारे में बताया, जिसके बाद उसके पति के कहने पर तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। जिनको अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



