Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने फोन स्नैचिंग के एक मामले में नासिर और तस्लीम निवासी धौज को गुरुग्राम-बड़खल रोड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आसीम निवासी रोहिणी दिल्ली ने पुलिस थाना डबुआ में शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि 5 जनवरी 2026 को वह पैदल डबुआ-पाली रोड स्थित कंपनी में काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और दोनों ने मिलकर फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से छीना गया मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



