Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जनवरी। गुरुग्राम स्थित डीपीजी डिग्री कॉलेज के प्रतिष्ठित परिसर में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षाेल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9.15 बजे तिरंगा फहराकर किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने प्रेरणादायी संबोधन देते हुए संविधान के मूल्यों, राष्ट्रीय एकता एवं युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, डीपीजी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसएस बोकन, रजिस्ट्रार अशोक गोगिया, सीपीएसएम कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. संगीता यादव, डॉ. प्रहलाद (डायरेक्टर एकेडमिक्स), डॉ. प्रिया शुक्ला (डायरेक्टर, डीपीजी लॉ कॉलेज), डॉ. माधवी भाटिया (डीन, फार्मेसी) समेत समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिठाइयां वितरित की गईं और साथ ही गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दी गई तथा कार्यक्रम को देशप्रेम, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाली प्रेरणास्पद पहल बताया गया।



