Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जनवरी। गुरुग्राम के व्यस्त सदर बाजार में कई दिन से पेयजल पाइप में रिसाव से जलभराव हो गया। पानी एक दुकान की बेसमेंट में घुस गया है। इस जलभराव से ना केवल आसपास वाले दुकानदार परेशान है, बल्कि यहां आने ग्राहक भी परेशान हैं। लीकेज को रोकने के लिए कई दिन से प्रयास जारी है, लेकिन समस्या कम होने की जगह हनुमान की पूंछ की तरह बढ़ती ही जा रही है। एहतियातन यहां बिजली भी काट दी गई है, जिससे दुकानदारों के लिए और परेशानी बढ़ गई है।
पिछले कई दिन से जारी पानी के रिसाव के कारण यहां सड़क पर एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे राहगीरों और बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। सड़क पर जमा पानी यातायात बाधित कर रहा है और हादसों का खतरा बढ़ा रहा है।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार गड्ढे से लगातार पानी बहने के कारण आसपास की दुकानों की नींव कमजोर हो रही है। एक दुकानदार ने बताया कि पानी उसकी दुकान के बेसमेंट में घुस गया है, जिससे सामान खराब हो गया है और व्यापार ठप होने की कगार पर है।
दुकानदारों को आशंका है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो दुकानें ढह सकती हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एहतियात के तौर पर क्षेत्र से गुजरने वाली 11000 वोल्ट की बिजली लाइन को बंद कर दिया गया है। इसके चलते दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां और अधिक प्रभावित हो रही हैं।
दुकानदारों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी मौके पर आते हैं, लेकिन केवल निरीक्षण कर लौट जाते हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद सीवर लीकेज और सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई है।



