Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। गुरुग्राम में ईमेल से 4 बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर स्कूलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बच्चों को भी सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकाल लिया गया है।
बम से उड़ाने का धमकी वाला ईमेल कुंसकपालन स्कूल (DLF फेज-1), लैंसर्स स्कूल (सेक्टर-53) और हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल (सेक्टर-64) और बादशाहपुर स्थित पाथवे वर्ल्ड स्कूल को मिला है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए। SDRF की टीम भी शहर भर में सहायता के लिए बुलाई गई है और जांच कार्य में जुटी हुई है। सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर है। छात्रों-स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। जांच जारी है।
सभी स्कूलों के प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि सुबह के समय उन्हें ई मेल के माध्यम से धमकी मिली है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस धमकी का पता उस समय चला जब बच्चों का स्कूल आने का समय हो गया था।
बसें बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचने लगी थी। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से पेरेंट्स को मैसेज भेजा गया कि वे अभी बच्चों को स्कूल न भेजें। जो बच्चे स्कूल में आ चुके हैं, उन्हें बाहर भेजा गया।



