Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा-II (EOW-II) ने फर्म/कंपनी में हिस्सेदारी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये का निवेश कराकर फर्म को धोखाधड़ी से बंद करने तथा फर्म की मशीनरी/सामान बेचकर फरार होने के एक बड़े मामले में 1 आरोपी फर्म/कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण: 26.11.2024 को आर्थिक अपराध शाखा-II द्वारा जाँच उपरांत एक शिकायत पुलिस थाना खेड़की दौला में प्राप्त हुई।
शिकायत में शिकायतकर्ताओं संदीप कुमार एवं राजेश कुमार ने बताया कि नेसेंट कंपनी/फर्म के मालिक मिथुन सिंह ने उनसे संपर्क करके अपनी फर्म को लाभकारी बताते हुए उसमें हिस्सेदारी दिलाने का आश्वासन दिया। मिथुन द्वारा उनसे 67 लाख 71 हजार 728 रुपये का निवेश कराकर इन्हें फर्म में पार्टनर बना लिया, लेकिन वास्तविक व्यापारिक संचालन में उन्हें कोई भूमिका अथवा लाभ नहीं दिया गया। मिथुन ने वर्ष-2022 में धोखाधड़ी की नीयत से फर्म को बंद कर दिया तथा फर्म की मशीनरी व अन्य सामान को बेचकर प्राप्त धनराशि लेकर फरार हो गया और इन्हें इनकी निवेशित राशि वापस नहीं की गई।
पुलिस थाना खेड़की दौला में अभियोग अंकित: उपरोक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना खेड़की दौला में 26.11.2024 को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। तथा अभियोग का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-II को सौंपा गया।
पुलिस कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी एवं सूचनाएं एकत्रित की गई और उनका विश्लेषण करके, पुलिस तकनीकी की सहायता से व पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए 25.01.2026 को पलावा शहर महाराष्ट्र से अभियोग में वांछित आरोपी मिथुन (उम्र-37 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी दशमेर नगर जिला जम्मू (जम्मू-कश्मीर) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासे: प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि:-
उसने वर्ष-2019 में नेसेंट कंपनी की स्थापना की थी।
वर्ष-2021 में उसने शिकायतकर्ताओं को फर्म में हिस्सेदार बनाया, क्योंकि फर्म घाटे में चल रही थी तथा उस पर कर्ज बढ़ रहा था।
वर्ष-2022 में उसने फर्म की मशीनरी व सामान बेचकर फर्म बंद कर दी और साझेदारों को कोई राशि लौटाए बिना फरार हो गया।
वर्तमान में वह पलावा शहर महाराष्ट्र में “कसिर” नामक फर्म (फ्रूट्स सप्लाई से संबंधित) का संचालन कर रहा था।
आगामी कार्रवाई: पुलिस द्वारा आरोपी को 26.01.2026 को न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य संभावित साथियों की पहचान, ठगी की गई राशि की बरामदगी, संबंधित दस्तावेजों की रिकवरी तथा अन्य संभावित धोखाधड़ी/अपराधिक मामलों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



