
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्रामः झाड़सा पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी के एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। गत दिसंबर माह में चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सेक्टर-39 में घर से आभूषण व लैपटॉप चोरी हो गए थे।
शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को नजदीक सोहना चौक गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ’उमेश उर्फ बेना निवासी गांव नगड जिला दोसा (राजस्थान) व आरिफ उर्फ समीर निवासी गांव रूपडका जिला पलवल’ के रुप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी उमेश पर चोरी करने के संबंध में एक मुकदमा अंबाला में व 19 मुकदमें गुरुग्राम में पहले से दर्ज हैं। आरोपी आरिफ पर चोरी करने का एक मुकदमा दर्ज। आरोपियों के ’कब्जे से चोरी हुए 2 लैपटॉप बरामद’ किए गए हैं।