
फिरोजपुर झिरका: एसडीएम डॉ. चिनार चहल की नेतृत्व में टीम ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के नजदीक स्थित अलीपुर तिगरा गांव में तीन रेस्टोरेंटो की जांच की। इन रेस्टोरेंटों के संचालकों के पास FSSAI नंबर ना होने की वजह से जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नूंह ने जांच के लिए नोटिस थमा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार SDM डॉ. चिनार चहल को शिकायत मिली कि बिना एफएसएसआई (FSSAI) के नंबर के ही फूड बिजनिस कर रहे हैं।
इससे इनके द्वारा तैयार खाने के सामान की गुणवत्ता पर भी सवाल खडे हो रहे हैं। शिकायत के बाद शुक्रवार को उन्होंने अपने साथ नायब तहसीलदार बलविंद्र सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. रमेश चौहान को लेकर दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के नजदीक स्थित अलीपुर तिगरा गांव में खुले तीन रैस्टोरेंटों की जांच की। जांच के दौरान डॉ. रमेश चौहान ने इन तीनों रेस्टोरेंटों के संचालकों से एफएसएसएआई नंबर ना होने की वजह से जांच के लिए इनको नोटिस थमा दिए हैं।
कार्रवाई की जाएगी
दिल्ली-मुंबई एक्सपे्रस वे के नजदीक अलीपुर तिगरा गांव के पास खुले तीन रैस्टोरेंटों की जांच शुक्रवार को की गई। जांच के दौरान इन रैस्टोरेंटों के संचालक एफएसएसएआई नंबर नहीं दिखा सके। जिसकी वजह से जांच के लिए इनको नोटिस थमाए गए हैं। जांच करने के बाद ही इनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.रमेश चौहान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नूंह
–