
bilkul sateek new
डीएलएफ फेज-तीन के यू और एस ब्लॉक में 1138 मकानों के नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र का उल्लंघन
हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 को
गुरुग्राम 6जनवरी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सोमवार को डीएलएफ फेज-तीन के 938 मकानों के बाहर कारण बताओ नोटिस चस्पा किए गए हैं। इन मकान मालिकों को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन मकानों को सील किया जाएगा। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होनी है।
डीएलएफ फेज-तीन के यू और एस ब्लॉक में 1138 मकानों के नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र का उल्लंघन हुआ है। इन ब्लॉक में ढाई मंजिल की बजाय कई मंजिल बना लिए।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने डीएलएफ के फेज-एक से पांच में निर्मित मकानों के अंदर नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। य पांच से छह मंजिला मकानों का निर्माण हो गया है। इसके अलावा अधिकांश मकानों में पीजी, गेस्ट हाउस, ब्यूटी पार्लर, क्लीनिक, रेस्तरां, परचून की दुकान, कपड़ों के शोरूम का संचालन हो रहा है। इन सभी मकानों को 15 दिन पहले रजिस्टर्ड पोस्ट से कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। 938 मकान मालिकों ने नोटिस को लेने से इंकार कर दिया।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आरडब्ल्यूए ने दो साल पहले याचिका दायर की थी। इसमें आरोप लगाया था कि इन मकानों में नियमों के उल्लंघन की वजह से पानी, सीवर और बिजली की सप्लाई पर गहरा असर पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं। इसकी वजह से यातायात जाम की समस्या बन गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से जवाब तलब किया था। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होनी है।
डीटीपीई कार्यालय ने पिछले एक महीने में डीएलएफ फेज-एक से लेकर पांच तक 15 हजार मकानों का सर्वे किया था। इसमें से करीब 7500 मकानों में नियमों का उल्लंघन मिला है। ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। करीब 1200 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।
डीएलएफ फेज-तीन के यू और एस ब्लॉक में 938 मकानों के बाहर नोटिस चस्पा किए हैं। इन मकानों को संतोषजनक जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 15 दिन के बाद इन मकानों को सील किया जाएगा।
– अमित मधोलिया, डीटीपीई
–