
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र
गुरुग्राम, 6 जनवरी। मार्बल मार्केट डीलर एसोसिएशन ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत सेक्टर-33 में प्रस्तावित मेट्रो डिपो के निर्माण का विरोध किया है। एसोसिएशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र लिख कर मार्केट के साथ लगती जमीन के अधिग्रहण का अनुरोध किया है।
एसोसिएशन ने पत्र में कहा है कि 20 साल पहले शीतला माता रोड और सिकंदरपुर मार्बल मार्केट को तोड़ कर इस मार्बल मार्केट में स्थानांतरित किया था। अब दोबारा मार्बल मार्केट को दोबारा तोड़ने की तैयारी की जा रही है। पत्र में आग्रह किया है कि मार्बल मार्केट की मौजूदा 61 दुकानों को हटाने की बजाय मेट्रो डिपो के लिए साथ लगती खेतीहर जमीन का अधिग्रहण किया जाए। वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से इस मार्बल मार्केट को विस्थापित करने की योजना की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक के बीच सेक्टर-33 में करीब 55 एकड़ जमीन में मेट्रो डिपो के निर्माण की योजना बनाई है। इसमें से नौ एकड़ जमीन मार्बल मार्केट की शामिल है, जिसमें मार्बल व्यापारी पिछले 20 साल से व्यवसाय कर रहे हैं। मेट्रो डिपो के लिए आवश्यक 37.19 एकड़ जमीन खाली है। एक बिजली घर इस मेट्रो परियोजना के निर्माण के बीच में आ रहा है तो कुछ जमीन के अधिग्रहण का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में पिछले महीने की 24 दिसंबर को मेट्रो परियोजना की समीक्षा को लेकर बैठक थी। इसमें जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो के निर्माण की योजना को रखा था। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किए थे कि मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) जमीन उपलब्ध करवाए। खाली नहीं हुई सिकंदरपुर और शीतला माता रोड मार्बल मार्केट
मार्बल व्यापारियों को शीतला माता रोड और सिकंदरपुर से स्थानांतरित करने के लिए सेक्टर-33-34 में मार्बल मार्केट को विकसित किया गया, लेकिन आज भी इन दोनों जगहों पर मार्बल मार्केट जस की तस लगी है। कुछ व्यापारियों ने इन दोनों जगहों से नगर निगम की जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा और एचएसवीपी की इस मार्बल मार्केट में भी जमीन ले ली।
क्या कहते हैं मार्बल व्यापारी
20 साल पहले मार्बल मार्केट के व्यापारियों को उजाड़ा गया था। अब दोबारा तैयारी की जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मेट्रो डिपो के निर्माण की योजना में बदलाव किया जाए। मार्बल मार्केट को स्थानांतरित करने की बजाय आसपास लगती जमीन का अधिग्र्रहण किया जाए। सेक्टर-33 और 34 में एचएसवीपी की तरफ से अधिग्रहित जमीन की पहचान करके मेट्रो डिपो तैयार किया जाए। मार्बल मार्केट व्यवसाय से हजारों परिवार जुड़े हैं। इसके विस्थापित होने के बाद व्यापारियों को भारी वित्तीय नुकसान होगा।
– केपीएस चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष, मार्बल मार्केट डीलर एसोसिएशन