
शांति देवी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 11 जनवरी। पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि प्रदेश के शैक्षणिक रूप से पिछडे क्षेत्र मेवात की बेटियां तकनीकी शिक्षा में दक्ष होकर आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि मेवातवासी अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित पूर्व एसपी मोहम्मद इसहाक के कार्यालय में चलाए जा रहे मां शांति देवी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस संस्थान मेंं क्षेत्र की 80 युवतियों को कंप्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सादर इंडिया मंच के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा पिछले साल जून में फिरोजपुर झिरका में मां शांति कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर की स्थापना की गई,जिसका फायदा मेवात की बेटियों को मिल रहा है। सेंटर में अब तक 80 लड़कियां कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंची हैं और दिन पर दिन बेटियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर शीघ्र ही एक महिला प्रशिक्षक नियुक्त की जाएगी जो युवतियों को प्रशिक्षित करेंगी। उन्होंने इस कंप्यूटर सेंटर के लिए 10 कंप्यूटर और प्रदान किए। उन्होंने कहा, वे चाहते हैं कि देश के प्रत्येक जिले में इस तरह के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खुलें जिनमें युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा सके। केंद्र एवं प्रदेश सरकार भी चाहती है कि सरकारी नौकरियों में बेटियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो। बेटियां पढेंगी तो देश मजबूत होने के साथ-साथ बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा,नूंह जिला में युवाओं एवं युवतियों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए सभी मिलजुकर यहां पर विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयास करने होंगे। नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन ने इस कंप्यूटर सेंटर के लिए 11 हजार रुपये दान दिए और कहा कि जो जिम्मेदारी केंद्र के अधिकारी मुझे देंगे उसको वह पूरा करेंगें ।साकरस गांव के पूर्व सरपंच एवं साहित्यकार फजरूदीन बेसर ने कहा कि देश की राजधानी से मात्र 50 किलोमीटर दूर स्थित मेवात में सुविधाओं का भारी टोटा है, अस्पताल तो हैं मगर डाक्टर नहीं, स्कूल तो हैं मगर पर्याप्त मात्रा में टीचर नहीं, विश्वविद्यालय नहीं, रेल जैसी बुनियादी सुविधाएं मेवात में नहीं हैं।
कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले रही युवतियों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से वाहवाही लूटी। सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक कासिम आजाद ने बेहतरीन मंच संचालन किया। प्रशिक्षण ले रही युवतियों ने पूर्व डीजीपी शील मधुर को छात्राओं ने स्वयं बनाई गई पेंटिंग और तिरंगे की बेहतरीन पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर पूर्व एसपी मोहम्मद इसहाक,नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन, मेवात कारवां के डा. अश्फाक आलम, मेवात क्षेत्र गौशाला समिति के उपाध्यक्ष नरेश गर्ग, हरियाणा मेल समाचार पत्र के संपादक ऋषि नारायाण आचार्य, सज्जन कुमार वर्मा,एंटी सीएस स्टाफ प्रभारी वीरेंद्र सिंह, थाना सिटी प्रभारी संजीव कुमार, समाजसेवी फकरुद्दीन तिगांव, मौसम माहोली, ईसब खान बीवां,कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक जब्बार खान, ग्राम सचिव जावेद खान सहित काफी संख्या में छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।