
31 दिसंबर को रद्द किए गए थे 81 मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र
डीएलएफ फेज-पांच की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी का मामला
चार दिन से काटे जा रहे हैं पानी व सीवर के कनेक्शन
विरोध में राघवेंद्र मार्ग पर जाम लगाया
कॉलोनी में वापस लौटने पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में छिड़का पेट्रोल
महिला ने एक बाउंसर पर लगाया छेड़खानी करने का आरोप
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। गुरुग्राम में आज सुबह एकाएक अफरातफरी मच गई, जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। डीएलएफ फेज-5 की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की निवासी महिला अपने घर का पानी-सीवर कनेक्शन काटे जाने से परेशान थी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 31 दिसंबर को अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर डीएलएफ फेज-5 के 81 मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र रद्द कर दिए थे। चार दिन से इन मकानों के सीवर-पानी कनेक्शन काटे जा रहे थे। इससे परेशान मकान मालिकों ने राघवेंद्र मार्ग पर जाम लगाया था। महिला का आरोप है कि पानी-सीवर कनेक्शन काटे जाने के दौरान एक बाउंसर ने उसके साथ छेड़खानी भी की। स्थानीय निवासियों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से महिला को खुद को आग लगाने से रोका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी-सीवर कनेक्शन काटने के विरोध में डीएलएफ फेज-पांच की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की एक महिला ने आज सुबह आत्मदाह का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों और पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे इस महिला को रोककर शांत किया। महिला ने आरोप लगाया कि एक तो पानी-सीवर कनेक्शन काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, दूसरी तरफ डीएलएफ प्रबंधन के बाउंसर छेड़खानी कर रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद जांच अधिकारी उप निरीक्षक सत्यपाल ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल मौके पर तैनात है। इस मामले में डीएलएफ प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल सका।
गत 31 दिसंबर को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर डीएलएफ फेज-पांच के 81 मकानों का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द कर दिया था। इसके साथ डीएलएफ प्रबंधन को निर्देश जारी किए थे कि इन मकानों के पानी और सीवर के कनेक्शन काट दिए जाएं।
पिछले चार दिन से डीएलएफ प्रबंधन ने 20 बाउंसर की मौजूदगी में पानी-सीवर कनेक्शन को काटना शुरू कर दिया। बुधवार को लोगों ने इसके विरोध में राघवेंद्र मार्ग पर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई। जाम खुलने के बाद कॉलोनी में वापस लौटने पर प्रीति मिश्रा ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। प्रीति मिश्रा को जैसे-तैसे शांत किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि डीएलएफ प्रबंधन के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं। जबरन उनके मकानों को खाली करवाना चाहते हैं। षड्यंत्र के तहत पानी-सीवर कनेक्शन काटे गए हैं। महिला ने एक बाउंसर पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया।