
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्रामः सेक्टर-10 अपराध शाखा पुलिस ने घर से स्पीकर वायर और डिजिटल लाइट बरामद करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 बंडल स्पीकर वायर और 16 डिजिटल लाइट्स बरामद की हैं।
सेक्टर-18 पुलिस को एक व्यिक्ति ने शिकायत की थी कि गांव सुखराली उनके कमरे से स्पीकर वायर व ऑटोमेशन बॉक्स चोरी हुए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की।
इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस टीम ने 2 आरोपियों कोनजदीक गवर्नमेंट कॉलेज सैक्टर-9ए से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’विकास उर्फ विक्की निवासी आया नगर, दिल्ली व रोहित यादव निवासी आया नगर, दिल्ली’ के रुप में हुई है।