
Image source : social media
फरीदाबाद के खेड़ी इलाके का मामला
युवक को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा
गंभीर रूप से घायल, दिल्ली रेफर
युवक की गाड़ी में भी की तोड़फोड़
सूचना देने पर भी पुलिस नहीं पहुंची
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जनवरी। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खेड़ी इलाके में बाईपास रोड पर बाबा ग्रुप के बदमाशों ने एक कार सवार युवक पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के भाई सूरज ने डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर सूरज अपने भाई अमर को बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर गया। डाॅक्टरों ने अमर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया है।
अमर ने बताया कि उस पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। अमर ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से खेड़ी इलाके में बाईपास रोड की तरफ जा रहा था कि तभी उस पर बाबा ग्रुप के बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं, घायल के भाई सूरज ने बताया कि उसका भाई बेहद शरीफ है, फिर भी उसे घेर कर बाबा ग्रुप के बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हमले की सूचना उन्होंने डायल 112 पर की थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते वह अपने भाई को खुद बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर आए हैं। अमर का आपकालीन विभाग में इलाज चल रहा है।
इधर, बादशाह खान सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग के डॉक्टर एवं आर.एम.ओ. डॉक्टर हितेश ने बताया कि घायल को कई चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।