
हाईकोर्ट ने किया 24 जनवरी को करवाने का नोटिफिकेशन रद्द
चंडीगढ़, 20 जनवरी। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव स्थगित हो गए हैं। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 24 जनवरी को करवाए जाने की नोटिफिकेशन रद्द कर दी। हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि चुनाव 29 जनवरी के बाद करवाए जाएं। वहीं हाथ खड़े कर चुनाव करवाने पर चंडीगढ़ के प्रशासक को गौर करने के आदेश दिए गए हैं।
भाजपा की तरफ से मेयर के लिए पार्षद हरप्रीत बबला को उम्मीदवार बनाया गया है। सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर के पद पर लखबीर सिंह बिल्लू उम्मीदवार हैं। भाजपा के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने नामांकन भर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता का नाम तय किया है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भर भी दिया है। हालांकि मेयर पद के लिए अभी तक आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस बार पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षद रमणीक सिंह बेदी होंगे। पिछली बार हुई विवादित घटनाओं से बचने के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा और कैमरों का प्रबंध किया जाएगा।