
Bilkul Sateek News
पलवल: हरियाणा के पलवल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बामणी खेड़ा गांव में ढाई साल का बच्चा खेलते वक्त पानी के टैंक में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि हिमांशु उर्फ योगेश बच्चों के साथ पड़ोस के घर में खेल रहा था। वहां पानी का टैंक खुला हुआ था। खेलते वक्त बच्चा पानी के टैंक में गिर गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस मामले में थाना सदर पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।