
गुरुग्राम: गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के आरोप उसकी पत्नी और साले पर लगा है। युवक अशोक विहार फेस दो में किराए के मकान में रहता था। उसका शव कमरे से बरामद किया गया।
युवक की पहचान 35 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उसके पिता कृष्ण कुमार हिसार के बरवाला थाने में तैनात हैं। वह मूल रूप से हिसार के चंदन नगर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस मामले में सेक्टर-5 थाना पुलिस ने बताया कि परिवार वालों की शिकायत पर पत्नी और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पत्नी फरार बताई जा रही है।
परिवार वालों ने बताया कि वह नवदीप को मंगलवार को फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जब लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवार वालों ने मारपीट के बाद बेडशीट से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है।