
Image Source : Social Media
गुरुग्राम: पुलिस ने मंदिर का ताला डोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पटौदी को 20 जनवरी को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया के 19 जनवरी को गांव लौकरी के ठाकुर जी मंदिर का ताला तोड़कर मन्दिर में लगा दानपात्र चोरी हो गया है।
इस मामले में अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गांव लौकरी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान प्रवीन निवासी गांव लौकरी, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे मंदिर से चोरी हुआ दानपात्र और 1205 रुपयों की नगदी भी बरामद की गई है।