
रथयात्रा एनआईटी दो नंबर के हनुमान मंदिर से शुरू हुई
पूरे बड़खल विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह किया गया स्वागत
नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट ने किया प्रसाद का वितरण
फरीदाबाद, 22 जनवरी। फरीदाबाद शहर में आज श्री राम रथयात्रा बड़े ही भव्य रूप से निकाली गई। राम रथयात्रा एनआईटी दो नंबर के हनुमान मंदिर से शुरू होकर पूरे बड़खल विधानसभा क्षेत्र से होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंची।
रथयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। फरीदाबाद के व्यस्तम बीके चौक पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा राम रथयात्रा का स्वागत किया गया। रामभक्तों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया। रथयात्रा के दौरान ‘एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम‘ के जयघोषों से पूरा माहौल राममय हो गया। रथयात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां भी शामिल थीं।