
1010.776 किलोग्राम गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों को किया नष्ट
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने आज अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित Biotic Waste Limited कंपनी में मादक पदार्थों को नष्ट किया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 1010.776 किलोग्राम गांजा, 1 किलो 546 ग्राम चरस, 244.25 ग्राम हेरोइन, 1.26 ग्राम कोकीन, 6 ग्राम एमडीएमए, 8.93 ग्राम स्मैक, 157.15 ग्राम सुल्फा, 175 बोतलें, 8.344 किलोग्राम पॉपी हस्क, 33 इंजेक्शन व 4560 कैप्सूल थे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुशीला भी मौजूद थी।