झज्जर (विनीत नरूला), 23 जनवरी। झज्जर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गांव तिंडौली निवासी हरगोविंद के तौर पर हुई है।
थाना साइबर के इंचार्ज अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मैंने एक ढाबा खोला हुआ है। बीते साल 23 सितंबर को उसके ढाबे पर हरगोविंद आया था। उसने मुझे क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। मैं उसके झांसे में आ गया और मैंने उसके कहने पर अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उसे अपना फोन दे दिया। उसने धोखे से एक ऐप के माध्यम से बैंक से चार लाख 94 हजार रुपये का लोन लेकर दो अलग-अलग खातों में एक लाख और पचास हजार रुपये डाल दिए। उसने मेरे साथ 1.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने हरगोविंद निवासी तिंदौली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



