
गुरुग्राम: 31 जनवरी। महिला निरीक्षक नेहा राठी प्रबंधक महिला थाना पश्चिम पुलिस टीम ने आज सेक्टर-पांच स्थित आकाश पब्लिक स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला, बच्चों खिलाफ अपराध, साइबर अपराध आदि),उनकी पहचान, अपराधों से बचाव व अपराध होने पर आदि के बारे में बताया।
पुलिस टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ, बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम आदि) के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स, स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों,अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।