
फोटो सोर्स सोशल मीडिया
रेलवे 241 रन पर आउट और दिल्ली के सात विकेट पर 334 रन
दिल्ली, 31जनवरी। स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया लेकिन वह आज भी फ्लॉप रहे और 15 गेंदों पर छह रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद क्लीन बोल्ड हो गए। दिल्ली और रेलवे के बीच एलिएट ग्रुप चार का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान पर खेला जा रहा है। कोहली की बैटिंग देखने लिए आज भी हजारों की भीड़ स्टेडियम पहुंची, लेकिन उन्हें निराशा हुई। दिल्ली की ओर से विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने क्रीज पर जमने की कोशिश की। उन्होंने 40 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंद पर एक चौके की मदद 6 रन बनाए। घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड के साथ और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली को बल्ला शांत रहा था। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। रेलवे की ओर से बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 95 रन बनाए और के शर्मा ने 50 रन बनाए। दिल्ली की ओर से एस सैनी तीन विकेट लिए। दिल्ली की ओर कप्तान ए. बडोनी 99 रन पर आउट हो गए। खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने सात विकेट पर 334 रन बना लिए। एस. माथुर 78 रन और एस. शर्मा 14 रन पर नाबाद लौटे। सांगवान और यादव दो- दो विकेट लिए।