
Image Source : Social Media
उधार के रुपये मांगने पर कर दी थी दिल्ली निवासी 46 वर्षीय राकेश की हत्या
गुरुग्राम, 02 फरवरी। उधार मांगने पर कंपनी में कैशियर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी राइडर और टैक्सी चालक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बिलासपुर पुलिस को 23 जनवरी को गांव बिनोला स्थित प्लाट में दिल्ली निवासी राकेश की लाश मिली थी। गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित गुड फूड स्टोर कंपनी में कैशियर था।
पुलिस के अनुसार थाना बिलासपुर पुलिस को 23 जनवरी को सूचना मिली कि गांव बिनोला स्थित प्लाट में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर फॉरेंसिंक (एफएसएल) टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट लिए। पुलिस के अनुसार गांव बिनोला के सरपंच ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी कि वह 23 जनवरी को सुबह घूमने निकला तो उसे गांव के खाली प्लाट में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है जिसके गले पर निशान थे। शिकायत पर थाना बिलासपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी। शव की पहचान 30 जनवरी को 46 वर्षीय राकेश निवासी महावीर एंक्लेव पालम, दिल्ली के रूप में हुई। अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम ने कल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार निवासी गांव हीरा खेड़ा जिला उन्नाव (उप्र) व शिवम निवासी गंज गनवारा जिला कासगंज (उप्र) के रूप में हुई। अभियोग में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके साथ मिलकर आरोपियों ने हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।