
पिस्टल, जिंदा कारतूस, रॉड, दो बाइकें, टॉर्च बरामद
गुरुग्राम, 04 फरवरी। हथियार के बल पर राहगीरों के साथ लूटपाट की कोशिश रहे तीन युवकों को अपराध शाखा सोहना पुलिस टीम ने कंट्री इन होटल भोंडसी से गिरफ्तार किया। युवकों से पिस्टल, जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, दो बाइकें व टॉर्च बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सोहना पुलिस टीम को 3 फरवरी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक कंट्री इन होटल भोंडसी के पास राहगीरों के साथ लूटपाट की फिराक में बैठे हैं। पुलिस टीम ने बताए स्थान पर छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया, उनसे पिस्टल, जिंदा कारतूस, रॉड, बाइक व टॉर्च बरामद की गई। आरोपी युवकों की पहचान तुषार शर्मा निवासी गांव नगला नीम जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश), आशीष निवासी गांव लखराव वाराणसी (उत्तर-प्रदेश) व सज्जन निवासी गांव झरंगटोंक जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई। आरोपियों के विरुद्ध थाना भोंडसी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी की तीन अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी तुषार पर छीनाझपटी करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में अंकित है तथा आरोपी आशीष पर छीनाझपटी करने के तहत एक अभियोग गुरुग्राम में अंकित है।