
file photo source: social media
नूंह/गुरुग्राम, 7 फरवरी। गुरुग्राम एसीबी टीम ने नूंह जिले में एक पंचायत सचिव को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूंह जिले के फिरोजपुरक झिरका निवासी जुबैर ने एसीबी गुरुग्राम में शिकायत दर्ज करवाई थी। दर्ज शिकायत के अनुसार जुबैर ने बताया था कि वह फिरोजपुर झिरका के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत था। उस दौरान उसकी नगीना खंड के ग्राम पंचायत करहेडा के सरपंच रामपाल से मुलाकात हुई थी। रामपाल के खिलाफ 8वीं कक्षाा की मार्कशीट को लेकर एसडीएम की जांच चल रही थी। रामपाल ने जुबैर से जांच को उसके पक्ष में करवाने के लिए कहा। जिसके बाद जुबैर ने नगीना ब्लॉक के पंचायत सचिव हसीन से बात की। हसीन ने इस काम को करवाने के बदले 3 लाख रुपये की मांग की।
जुबैर ने इसकी शिकायत एसीबी गुरुग्राम को की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने कल जुबैर के फार्म हाउस से हसीन को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।