
file photo source: social media
गुरुग्राम, 8 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस ने गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-10 की पुलिस ने शुक्रवार को नजदीक लोटस गार्डन सेक्टर-37सी से 1 व्यक्ति को अवैध गांजे समेत पकड़ा। आरोपी की पहचान शहीद आफरीदी निवासी गांव मठवा, टिकोलिया, चंपारण, बिहार हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी, बसई चौक, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
उप-निरीक्षक इंद्रवेश ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 290 ग्राम गांजा बरामद किया। थाना सेक्टर-10ए की पुलिस मामले की जांच कर रही है।