
गुरुग्राम, 09 फरवरी। पुलिस ने आज ईआरवी के माध्यम से लावारिश घूम रही चार साल की बच्ची को उसके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिया।
सहायक उप निरीक्षक संदीप थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्ची को उसके घर पहुंचाने के उद्देश्य से बच्ची के माता-पिता व घर का पता करने के प्रयास किए। पुलिस टीम को काफी प्रयास के बाद बच्ची के माता-पिता का पता चला जो निवासी गांव भाटौली जिला जोनपुर (उत्तर-प्रदेश) हैं, जो वर्तमान में गांव ढाणा मानेसर में रह रहे हैं। पुलिस टीम ने बच्ची के परिजनों तक पहुंचाया और उसके परिजनों को उसे सौंपा गया तथा बच्ची के परिजनों को बच्ची का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी गई। बच्ची के परिजन अपनी गुमशुदा बच्ची को सकुशल वापस पाकर अत्यन्त खुश हुए और गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।