दो सप्ताह बाद जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामला दर्ज
फिरोजपुर झिरका, 10 फरवरी। थाना अंतर्गत क्षेत्र रवा गांव में एक व्यक्ति पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में लगभग दो सप्ताह बाद मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। रवा गांव के साजिद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जनवरी को गांव के साजिद एवं शाहरुख ने उनकी लकड़ियों में लगे मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ लिया, जिसको लेकर विवाद हो गया। 24 जनवरी सुबह लगभग दस बजे भाई माजिद इन दबंगों को उलाहना देने गया तो उस पर उन्होंने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जांच अधिकारी जमशेद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित नौ नामजद आरोपी सादिक, तैय्यब, फजरु, आबिद, शाहरुख, जानू, समीना, इरफाना व जन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।