
पहले कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारी, फिर लूटपाट की
नगीना। करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्टरी के पास आज देर रात बदमाशों ने दंपति के साथ लूटपाट कर महिला हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान सना पत्नी साहून निवासी पटाकपुर के रूप में हुई है।
मृतक के पति साहून का कहना है कि वह ससुराल उलेटा गांव से पत्नी को लेकर बाइक से पटाकपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्टरी के पास पहुंचा तो एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरे। इसके बाद स्कॉर्पियो से उतरे 4-5 बदमाशों ने पत्नी से सोने के गहने लूट लिए। जब विरोध किया तो वह उनके साथ भी मारपीट करने लगे और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इतना ही नहीं, जब पत्नी उन्हें बचाने आई तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए। नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।