
पांच कुंडीय हवन करते मैनेजर, प्रिंसिपल, अध्यापक व विद्यार्थी।
स्कूल प्रबंधक अर्पणा ऐरी ने किए बच्चों को रोल नंबर वितरित
नूंह, 12 फरवरी। एसपी विजय प्रताप के दिशा निर्देशों पर पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को देखते हुए प्रबंधक अर्पणा ऐरी ने स्कूल के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की परीक्षाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने बच्चों को रोल नंबर वितरित किए। उन्होंने बताया कि वह आज डीएवी के विद्यार्थियों के बीच आकर सुखद अनुभव कर रही है।
उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि जो चुनौतियां आज आप सबके सामने है वह कभी हमारे सामने भी थी, परंतु इन चुनौतियों का सामना आपको तनाव मुक्त होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने बच्चों की परीक्षा से संबंधित प्रश्न और शंकाओं का भी निवारण किया। उनके अनुसार परीक्षाएं छात्रों के लिए तनावपूर्ण हो सकती है पर यदि हम समय का समुचित उपयोग करें व अपनी परीक्षा के लिए समय का समुचित रूप से वितरण करें तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा की परीक्षाएं सिर्फ ज्ञान की परीक्षा नहीं होती, बल्कि इच्छा शक्ति की परीक्षा होती है। प्रयास करते रहे ,ध्यान केंद्रित रखें। दृढ़ संकल्प और सकारात्मक भावना के साथ परीक्षा देने पर आप निश्चित रूप से सफल होंगे ।