
जम्मू: जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के लालोली इलाके में मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास IED ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह धमाका मंगलवार दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुआ, जब सेना के जवान गश्त पर थे। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गश्ती दल के गुजरते ही विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शहीद हुए जवानों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हो सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।