
अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड (India-England Series) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और अब उसकी नजरें इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।
दिलचस्प बात यह है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। इससे पहले दोनों टीमों ने इस मैदान पर कभी वनडे मुकाबला नहीं खेला था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार हो सकती है। यहां की पिच पर स्पिनरों को टर्न मिलने की संभावना है, जबकि तेज गेंदबाजों को भी स्विंग मिल सकती है। ओस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।