
पानीपत : भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में एंटी नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले के तहत की गई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम करीब चार गाड़ियों में सुबह 9 बजे पानीपत पहुंची। टीम ने घर की गहन तलाशी शुरू कर दी और पैसे गिनने वाली दो मशीनें भी अपने साथ लाई। छापेमारी को लेकर पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई।
नीतिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया हाल ही में नगर निगम के मेयर पद के लिए टिकट के दावेदार थे। ईडी की इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या-कुछ खुलासे होते हैं।