
Image source : IA Generator
हिसार : शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला विजिटिंग कार्ड बनाने वाले एक दुकानदार से लूट का सामने आया है। रात को दो बदमाशों ने एड्रेस पूछने के बहाने उसे रोका और चाकू की नोक पर 52 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
जाकारी के अनुसार, दुकानदार अपने ग्राहक को विजिटिंग कार्ड देने निकला था। रास्ते में दो युवकों ने उसे रोककर एड्रेस पूछा। जैसे ही दुकानदार जवाब देने के लिए रुका, बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और धमकाते हुए कैश छीन लिया।
घटना के बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।