
file photo source: social media
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। 12 फरवरी को थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक झुंडसराय, गुरुग्राम से चोरी कर ली। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 13 फरवरी को गांव खेड़ा झांझरौला मोड़ से आरोपी मंजीत (निवासी गांव अलियार, जिला गुरुग्राम) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी गुरुग्राम में चोरी का एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित वारदातों से जुड़े तार भी खंगाल रही है। गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है। वहीं, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।