
file photo source: social media
इनवर्टर, बैट्री, दो मोबाइल फोन व एक हजार नकद बरामद
`गुरुग्राम , 16 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए चोरी वारदात करने वाले पांच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जा से इनवर्टर, बैट्री, दो मोबाईल फोन व एक हजार रुपए बरामद किए।
आरोपियों की पहचान साजिद, जहीर अब्बास, जाकिर रूप में हुई। सभी आरोपी गांव किरनकी, गुरुग्राम निवासी हैं। राकेश कुमार निवासी गांव चनपुरा जिला खगड़िया (बिहार) व दीपक निवासी गांव मित्रोल जिला पलवल के रूप में हुई। अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने इनवर्टर व बैट्री चोरी करने के मामले में आरोपी साजिद, जहीर अब्बास व जाकिर को थाना सदर सोहना क्षेत्र के सोहना-पलवल रोड, से गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने आरोपी राकेश को थाना सुशांत लोक के क्षेत्र से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर-29, गुरुग्राम से पकड़ा है। अपराध शाखा फरुखनगर पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को थाना पटौदी से आभूषण चोरी करने के मामले में नजदीक गांव टोडापुर, गुरुग्राम से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी राकेश कुमार ने गुरुग्राम से चोरी करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी साजिद पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है तथा आरोपी दीपक पर चोरी करने के संबंध में 03 अभियोग पलवल में अंकित हैं।