
18 लाख रुपए के चौदह बॉक्स मेटल शीट व ट्रक बरामद
गुरुग्राम, 16 फरवरी। अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने सामान सहित ट्रक लूटने के मामले में कल दो आरोपियों को बाईपास रोड फरुखनगर से काबू किया। आरोपियों से 14 बॉक्स मेटल शीट (कीमत लगभग 18 लाख रुपए) व ट्रक बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान तरुण निवासी गांव रोड जिला फिरोजपुर (पंजाब) वर्तमान निवासी पर्वतीय कॉलोनी जिला फरीदाबाद व कुलविंदर सिंह निवासी बाबा जीवन सिंह नगर जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई।
एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में 12 फरवरी को एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 11-12 फरवरी की रात को यह गाड़ी में 13 टन मेटल शीट लेकर सेक्टर-3 आईएमटी मानेसर में आया था, जहां पर इसने सत्यम ऑटो कंपनी के नजदीक अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और यह अपनी गाड़ी से थोड़ी दूर पानी पीने चला गया। इसी दौरान एक व्यक्ति इसकी गाड़ी को स्टार्ट करके चलाने लगा तो उसने उसे रोकने की कोशिश की, तभी वहां पर कुछ और व्यक्ति आ गए तथा इसको बंधक बनाकर उस गाड़ी में डाल लिया। उन लोगों ने इसको रास्ते में फेंक दिया और गाड़ी को सामान सहित लूटकर ले गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पंजाब में चोरी व छीनाझपटी करने की दो वारदात तथा गुरुग्राम में डकैती की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी तरुण पर हत्या करने, चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत दो अभियोग झज्जर में, चोरी करने के संबंध में दो अभियोग गुरुग्राम में, चोरी करने, लूट करने के संबंध में दो अभियोग फरीदाबाद में अंकित है।