
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव टाहलीवाली ढाणी के राजकीय प्राइमरी स्कूल में सोमवार सुबह झूला झूलते समय एक चार वर्षीय बच्ची की गले में फंदा लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी निवासी कमाल अहमद अपने परिवार के साथ फतेहाबाद के गांव टाहलीवाली ढाणी में रहते हैं और मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उनकी चार संतानों में से चार वर्षीय बेटी आसमीन सोमवार सुबह गांव के सरकारी स्कूल के प्लेग्राउंड में खेलने गई थी।
खेलते समय आसमीन झूले पर झूल रही थी कि अचानक झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी और उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।