
हीरो होंडा फ्लाई ओवर पर कार में अचानक लगी आग
राजीव चौक से जयपुर की तरफ जा रहा था परिवार
दंपति और दो बच्चे थे कार में सवार
मसीहा बनकर पहुंची यातायात पुलिस
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तुरंत पाया काबू
गुरुग्राम, 18 फरवरी। हीरो होंडा फ्लाई ओवर पर अचानक एक कार में आग लग गई और देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा। तभी वहां पर यातायात पुलिस मसीहा बनकर पहुंची। यातायात पुलिस के अधिकारी और सिपाही ने कार में बैठे एक ही परिवार के चारों सदस्यों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया गया।
सिकंदरपुर घोषी निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गाड़ी (आईजीएनआईएस) एचआर-98एल-1195 से राजीव चौक की ओर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। दोपहर लगभग 2.50 बजे हीरो होंडा फ्लाई ओवर पर अचानक उनकी गाड़ी में आग लग गई।
हीरो होंडा चौक पर तैनात जोनल अधिकारी ईएसआई वेदप्रकाश और सिपाही रिंकू सिंह ने तुरंत उनको गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद जोनल अधिकारी वेदप्रकाश और सिपाही रिंकू सिंह ने फायर ब्रिगेड की सहायता से गाड़ी में लगी आग पर तुरंत काबू पाया। बाद में जोनल अधिकारी वेदप्रकाश ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को वहां से हटवाया ताकि यातायात सुचारू चलता रहे।