

पंचकूला: सेक्टर-6 अस्पताल में बुधवार देर रात एक महिला का 5 दिन का नवजात बच्चा चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मनीमाजरा निवासी सुमन अपने शिशु को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई थी, जहां एक अज्ञात युवक इलाज के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गया।
घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक को बच्चे को लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। पीड़िता सुमन, जो पेशे से एक ऑटो चालक है, ने बताया कि वह अपने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी, तभी एक युवक उसकी मदद करने के बहाने आया और बच्चा लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। अस्पताल में हुई इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।