

चरखी दादरी : चरखी दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में मंगलवार सुबह एक ग्रामीण ने पशु चिकित्सक पर हमला कर दिया। घटना में डॉक्टर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए गोपी सीएचसी में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पशु चिकित्सक सोमबीर सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे थे। जब वे अपने कमरे में बैठे थे, तभी एक ग्रामीण आया और किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे कमरे में रखा सामान भी टूट गया।
घटना के बाद सोमबीर ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल, घायल डॉक्टर का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।